Homeभोजपुरभोजपुर/आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान एवं मतगणना कर्मियों का...

भोजपुर/आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान एवं मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ।..

गुड्डू कुमार सिंह/ दिनांक 17 सितम्बर 2025 से जिलाधिकारी भोजपुर, श्री तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा महाराजा कॉलेज, आरा में मतदान एवं मतगणना कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 3 अक्टूबर 2025 तक निरंतर आयोजित किया जाएगा। आज के प्रशिक्षण सत्र में कुल 2100 कर्मियों में से 2025 मतदान/मतगणना कर्मी उपस्थित रहे जबकि 75 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतदान की विधि, मतगणना की प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट का संचालन, आचार संहिता का पालन तथा दिव्यांगजनों एवं वृद्ध मतदाताओं की सुगम भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।साथ ही, प्रशिक्षण सत्र के क्रम में मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रायोगिक (Hands-on) प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे निर्वाचन के दिन बिना किसी कठिनाई के उपकरणों का संचालन कर सकें। जो मतदान एवं मतगणना कर्मी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण निर्वाचन की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सफल संचालन हेतु अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
42 %
1.6kmh
13 %
Mon
14 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!