गुड्डू कुमार सिंह/अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने प्रखंड-गड़हनी,अगिआंव और चरपोखरी सहित पूरे जिले में हो रही बिजली कटौती का मुद्दा विधानसभा में उठेगा ।

अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने विधानसभा के चल रहे मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शून्यकाल में अगिआंव विधानसभा के प्रखंड-गड़हनी, अगिआंव और चरपोखरी सहित पूरे जिले में हो रही बिजली कटौती का मुद्दा विधानसभा में उठाया ।
विधायक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भोजपुर जिलान्तर्गत अगिआंव विधानसभा के प्रखंड-गड़हनी, चरपोखरी और अगिआंव सहित समस्त जिले की जनता और किसान बिजली की कटौती से त्रस्त है,बिजली की कटौती रोकने और बिजली की समुचित व्यवस्था करने की मांग सदन के सामने रखा । कम से कम 22 घंटे बिजली सुनिश्चित करे प्रशासन,पटवन के लिए किसानों को बिजली नहीं मिल रही है ,सत्र के दौरान मुझे जनता के सैकड़ों फोन आये की हमलोग बिजली कटौती से त्रस्त है,जानबूझकर अगिआंव विधानसभा सहित पूरे जिले को कम बिजली सप्लाई की जा रही है,इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता त्रस्त है,जल्दी समुचित बिजली प्रदान नहीं किया गया तो होगा बड़ा आंदोलन ।








