जाली कागजात के आधार पर जमीन पर रजिस्ट्री और मोटेशन का मामला
भारती मिश्रा (रिपोर्ट)रांची : अख्तर शाह, फुटकल टोली, रातू नें कहा की मौजा सिमलिया थाना नंबर 139,खाता नंबर 276,खेवट 10/3, प्लॉट नंबर 1024,1025 एवं 1024/3803 रकबा 1 एकड़ 23 डिसमिल है

. यह 1897 ईस्वी मे खेवट नंबर 10/3 के खेवट धारी पकलू पाहन,डेमा पाहन व टुन्नू पाहन नें निबंधित पट्टा के दवारा मसोमात नसीवन के नाम से कर दी थी. बाद में मेरी दादी ने पोता को रजिस्टर्ड डीड से गिफ्ट के द्वारा कर दिया. उन्होंने कहा भू माफिया मुकेश पांडे जमीन का जाली खतियान जमींदार ठाकुर महेंद्र शहदेव के नाम से बनाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. कि इस जमीन के जमींदार पकलू पाहन, डेमा पाहन और टुन्नू पाहन है. भूमाफिया मुकेश पांडे के द्वारा जाली पेपर के मदद से कई जमीन की रजिस्ट्री और मोटेशन भी कर ली गई है जबकि यह जमीन भुईयारी नेचर की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने रांची उपायुक्त, डीजीपी झारखण्ड, ग्रामीण एसपी, रातू थाना समेत कई

अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट से 1954 में जमीन का फैसला हमारे हक में हुआ था, क्या भू माफिया न्यायालय से भी ऊपर हो गए हैं. भूमाफियाओं के द्वारा 144 लगने के बाद भी कई बार काम करने की कोशिश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रातू ब्लॉक के मिलीभगत से यह जमीन के जालसज़ी का काम किया गया है. अख्तर शाह नें रांची जिला प्रशासन समेत सभी संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई..








